मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने शुक्रवार को पंचकूला की अपनी कोठी बेच दी। उन्होंने पंचकूला के एमडीसी सेक्टर चार स्थित अपनी कोठी नंबर 310 3;15 करोड़ रुपये मेें बेची।

यह कोठी उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री के कोटे से मिली थी। कोठी इंटरनेशनल ब्रांड क्लियर ट्रिप डॉ कॉम के फाउंडर मेंबर और चीफ बिजनेस आफिसर अमित तनेजा ने खरीदी है।
अमित तनेजा क्लियर ट्रिप डॉट कॉम के इंटरनेशनल मार्केट्स के चीफ बिजनेस आफिसर भी हैं।कोठी का सौदा करने माधुरी के पति डॉ. श्रीराम माधव नेने आए थे। क्लियर ट्रिप के फाउंडर मेंबर अमित तनेजा को 3.15 करोड़ में बेची
माधुरी दीक्षित को इस कोठी की जमीन 1996 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल ने दी थी। भजनलाल ने सीएम कोटे से उनको कोठी के लिए एक कनाल का प्लॉट दिया था।
शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित हरियाण शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) आफिस में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की ओर से कंसेंट लेकर उनके पति डाॅ. श्रीराम माधव नेने पहुंचे। डाॅ. नेने और क्लियर ट्रिप डाॅट कॉम के फाउंडर मेंबर अमित तनेजा के बीच कोठी की डील हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal