महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान में कल नया मोड़ तब आया, जब सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे. उद्धव 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. इसी को लेकर कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है.

सिन्हा ने ट्वीट किया, ”सुप्रीम कोर्ट ने देश में लोकतंत्र और विश्वास को बनाए रखा. लालच की राजनीति ने संविधान को एक तरफ रख दिया था. संविधान हमेशा अमर रहे. सुप्रीम कोर्ट हमेशा अमर रहे. सत्यमेव जयते.”
आपको बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह राज्यपाल के सामने बहुमत साबित नहीं कर पाए. वहीं अजित पवार दोबारा शरद पवार के साथ हो गए हैं. शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का सीएम बनाने का ऐलान किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal