पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को जनरल बाजवा के कार्यकाल विस्तार की अधिसूचना को कल तक के लिए निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जनरल बाजवा समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी भी किया है.

जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. अब इस मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
पाक सेना प्रमुख जावेद बाजवा के कार्यकाल विस्तार को लेकर सरकार की ओर की गई प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (CJP) आसिफ सईद खोसा की अगुवाई वाली 3 सदस्यीय बेंच ने सरकारी अधिसूचना को निलंबित कर दिया. साथ ही कोर्ट ने सेना प्रमुख सहित सभी पक्षों को नोटिस जारी किया और सुनवाई को कल तक के लिए स्थगित कर दिया.
कोर्ट ने चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ (COAS) के 3 साल के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी देने के प्रधानमंत्री के अधिकार पर सवाल उठाया, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति केवल अधिसूचना जारी कर सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal