हरियाणा में आने वाले दिनों में पुलिस के चेहरे-मोहरे बदले हुए नजर आएंगे। पुलिस महकमे को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने बदलाव का खाका खींचना शुरू कर दिया है। जल्दी महकमे में ऊपर से लेकर नीचे तक फेरदबल होगा। पहले चरण में इंस्पेक्टर से लेकर एसपी स्तर तक के तबादले होंगे।

गठबंधन सरकार बनने के बाद अभी तक कोई बड़ा बदलाव अफसरशाही या पुलिस में नहीं किया गया है। विज ने सीआईडी के दस से अधिक इंस्पेक्टरों के तबादले बीते दिनों किए हैं। अब वह पुलिस में अदला-बदली कर कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने की कोशिश में हैं। पुलिस में जिला स्तर पर अनेक अधिकारी लंबे समय से एक स्थान पर जमे हुए हैं। वे तरीके से सिस्टम चला रहे हैं।
विज ने गृह मंत्री बनने के बाद ही संकेत दे दिए थे कि उनके महकमे में कोई हीलाहवाली नहीं चलेगी। पुलिस को लेकर विज के पास बड़े पैमाने पर शिकायतें भी आई हैं। जिन अधिकारियों ने जनता के मामलों की सुनवाई में कोताही बरती है, उन पर गाज गिरना तय है। विज इसके संकेत पुलिस महकमे के आला अफसरों की पहली बैठक में दे चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal