पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब की तीर्थयात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को एक और सहूलियत देते हुए पंजाब सरकार ने डेरा बाबा नानक बस स्टैंड से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के प्रवेश स्थल तक बस सेवा शुरू की है। यह जानकारी परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने शनिवार को दी।
रजिया सुल्ताना ने कहा कि यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि पंजाब रोडवेज को राज्य के अन्य प्रमुख शहरों से डेरा बाबा नानक तक की कुछ मौजूदा बस सेवाओं को भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित पैसेंजर टर्मिनल तक बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए हैं।