उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में काशी की तर्ज पर प्रत्येक मंगलवार की शाम पांच बजे केन नदी की पूजा और आरती की जाएगी. जिलाधिकारी हीरालाल ने आदेश जारी करते हुए शुक्रवार को केन घाट में अंतिम चरण की तैयारियों का जायजा लिया. इसके लिए घाट पर सीढ़ियों और रैंप का निर्माण कर लिया गया है. शुक्रवार सुबह 11 बजे जिलाधिकारी हीरालाल सरकारी अमले के साथ केन नदी के घाट में बने आरती स्थल पहुंचे.

जिलाधिकारी ने वहां मौजूद अफसरों से कहा, “पत्थरों को रंगवा कर नावों को सलीके से सजाया जाए, जिससे यह जगह और सुंदर भी लगे. मैं चाहता हूं कि जो आज के लोग नल के पानी तक सीमित रह गए हैं, उनकी आने वाली पीढ़ियां नदियों का भी सम्मान करें.”
उन्होंने लिखा कि ‘इसे नियमित तौर पर प्रत्येक मंगलवार को संचालित करवाया जाना है, इसलिए समस्त तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal