जनवरी-फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के मद्देनजर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार ने लाखों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार से लोगों को सीवर कनेक्शन लेने के लिए विकास शुल्क के साथ रोड कटिंग शुल्क व कनेक्शन शुल्क नहीं देना होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को एलान किया है कि अब पानी और सीवर का कनेक्शन लेने के लिए सिर्फ 2310 रुपये चुकाने होंगे। उपभोक्ताओं को अब पानी और सीवर का नया कनेक्शन लेने के दौरान विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर शुल्क नहीं देना होगा।
मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने सीवर और पानी के कनेक्शन पर डेवलपमेंट चार्ज और इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज खत्म कर दिया है। अब किसी भी साइज के प्लॉट के लिए 2310 रुपये ही देना होगा।
नई व्यवस्था नोटिफिक्शन जारी होने के बाद लागू हो जाएगी। अभी 200 मीटर के प्लाट पर सीवर और पानी के कनेक्शन के लिए 1 लाख 14 हजार 110 रुपये और 300 मीटर के प्लाट पर 1 लाख 24 हजार 110 रुपये देना पड़ता है। सीएम ने कहा लोग ज्यादा चार्ज के कारण अभी लोग लाइन डालने के बावजूद सीवर और पानी का कनेक्शन नही ले रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal