ब्रिटेन की पत्रकार रेहम खान के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की शादी बमुश्किल 10 महीने ही चली। मगर, दोनों के बीच नफरत का सिलसिला तब से बदस्तूर जारी है। वह इमरान खान को लताड़ लगाने या जलील करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं।
व्यक्तिगत और राजनीतिक, दोनों विकल्पों को लेकर इमरान की लगातार रेहम आलोचना करती रही हैं। सोमवार को रेहम का एक वीडियो बयान पाकिस्तानी मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में, रेहम ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को डाइट कोक की आपूर्ति को रोकने के लिए इमरान खान सरकार की आलोचना की। इस बात को लेकर रेहम नाराज दिखीं।
उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ का परिवार हर तरह की मुश्किलों का सामना कर सकता है। आपका नेता तो एक दिन भी जेल में नहीं रह सकता है। आज आपने मरियम को डाइट कोक देने से मना कर दिया है। अगर आपके नेताओं को भी जेल में कोक पीने से मना कर दिया जाए, तो सोचिए क्या होगा। अगर आप भी जेल जाएंगे तो आपके साथ भी ऐसा ही सलूक होगा। बताते चलें कि एक साल पहले भ्रष्टाचार के मामले में जेल गई मरियम को 4 नवंबर को जमानत मिल गई थी।