अपने दिन गिनना शुरु कर दें PM इमरान खान मौलाना फजलुर रहमान: पाक

पाकिस्तान में इमरान खान के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलनरत जमीयते उलेमाए इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान को धमकी देते हुए कहा कि, पाकिस्तान के हुक्मरान अब देश में अपने दिन गिनने शुरु कर दें। साथ ही उन्होंने इशारों ही इशारों में ये भी कहा कि, वह इस्लामाबाद से ऐसे ही वापस नहीं लौटे हैं।

गौरतलब है कि JUI-F के हजारों कार्यकर्ताओं ने देशभर से आजादी मार्च निकालकर, इस्लामाबाद पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने वहां पर 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक इमरान खान के इस्तीफे की मांग करने के साथ ही धरना भी दिया था।

अब धरना को खत्म करके जेयूआई-एफ के कार्यकर्ता लौट रहे हैं। लेकिन अब कार्यकर्ताओं ने अपने इस शांति मार्च को आंदोलन में बदल दिया है। जानकारी के अनुसार, अब वे पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन और मार्ग अवरुद्ध कर रहे हैं।

मौलाना फजलुर रहमान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बनू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, शासकों की जड़ें कट चुकी हैं। अब वे लोग अपने दिन गिनना शुरु कर दें। हम इस्लामाबाद बेवजह नहीं गए थे। उन्होंने आगे कहा कि, न ही बिना वजह वहां से वापस लौटे हैं तो कुछ बड़ा होने वाला है।

उन्होंने कहा कि, देश चलाने के लिए उनके (इमरान खान) पास कोई नजरिया नहीं है। इनके पास विरोधियों को गोली देने के अलावा और कुछ भी नहीं है। उन्होंने इमरान खान पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए कहा कि, यह वोट चोरी कर सत्ता में आए हैं। हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते हैं। हम पाकिस्तान के संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com