गृह मंत्री का पद संभालने के बाद अनिल विज एक्शन मोड में आए गए हैं. उन्होंने दिल्ली जाते समय अचानक पानीपत पुलिस थाने में छापा मार दिया. विज ने थाने के सभी पुलिसकर्मियों की हाजरी ली और मौके पर ना मिलने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड होने वालों में सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं.

अपने विशेष अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने आज पानीपत के थाना शहर में अचानक रेड कर दी. विज के थाने में पहुंचते ही हड़कंप मच गया. तुरंत सभी अधिकारी मोके पर पहुंचने शुरू हुए. पुलिस कप्तान भी थाना पर पहुंचे. विज ने हाजिरी रजिस्टर खंगाले और सभी स्टाफ की हाजिरी भी लगवाई. इस दौरान उन्होंने मौके पर ना मिलने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड होने वालों में सब इंस्पेक्टर निर्मला भी शामिल हैं. साथ ही उन्होंने थाना में पहुंचे शिकायतकर्ताओं से भी समस्या सुनी. विज ने रजिस्टर में दाखिल शिकायत पढ़ी और शिकायतकर्ताओं को फोन कर उनकी समस्या जानी. इस दौरान अधिकारियों में विज का खोफ साफ देखने को मिला.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal