मोदी सरकार ने सभी दलों की बैठक बुलाई संसद के शीतकालीन सत्र से पहले

सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज रणनीति को लेकर सरकार ने सभी दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके अलावा राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी राज्य सभा के नेताओं की मीटिंग बुलाई है, जिसमें वह सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील करेंगे.

वहीं सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी लोकसभा की कार्यवाही को लेकर ऐसी एक बैठक बुलाई थी. इसके अलावा बीजेपी की संसदीय एजुकेटिव की मीटिंग होगी. सहयोगी दलों में बेहतर को-आर्डिनेशन को लेकर एनडीए की मीटिंग बुलाई गई है. लेकिन इस बैठक में शिवसेना शामिल नहीं होगी. नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहे शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कुछ दिनों पहले इस्तीफा दे दिया है. महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है.

सरकार की बुलाई गई सभी दलों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी बात रखेंगे और सभी दलों के नेताओं से अपील करेंगे कि उस सदन के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने में सभी सहयोग दें. जो भी जनता से जुड़े मुद्दे हैं उन पर वह चर्चा करने को तैयार हैं. प्रधानमंत्री हमेशा इस बात पर जोर देते रहे हैं कि संसद के समय का सदुपयोग होना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा देशहित और जनता से जुड़े विधायी कार्य होने चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com