आमरण अनशन करने का ऐलान किया उपेंद्र कुशवाहा ने: बिहार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने 26 नवंबर से पटना में आमरण अनशन करने का ऐलान किया है. कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा सुधार को लेकर हम लगातार काम करते रहते हैं, आज से तीन साल पहले गांधी मैदान में संकल्प लिया था, जब हम मंत्री थे तो जो कुछ हुआ मैंने किया, आज विपक्ष में भी कर रहे हैं, इसके लिए लाठी भी खाए हैं.

कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल जुलाई में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन राज्य सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया. देश के दूसरे राज्यों में भी स्कूल खुल गए हैं. यहां पर एक सत्र बीत गया पर स्कूल अबतक नहीं खुला, ऐसा रवैया रहा तो अगले सत्र तक स्कूल नहीं खुलेगा.

‘शिक्षा सुधार वरना जीना बेकार इस कार्यक्रम के तहत गुणवत्ता युक्त शिक्षा बच्चों को मिले, इसके लिए पहले भी अनेक निर्णय लिए गए. इसके अलावा 7 जिलों में केंद्रीय विद्यालय ऐसे हैं जिनकी अपनी जमीन नहीं है. इस बात पर भी राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है. इसके लिए मैंने केंद्र सरकार से भी बात की थी लेकिन राज्य सरकार ने अबतक इस प्रस्ताव को पेंडिंग रखा हुआ है’.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com