एसबीआइ खास सौगात लेकर आया बच्चों के लिए

बच्चों में भी बचत की आदत डालने के लिए एसबीआइ एक खास सौगात लेकर आया है। इसके तहत दो खास बैंक खातों की व्यवस्था की गई है। इस योजना की रफ्तार बढ़ाने के लिए बैैंक अब स्कूलों की भी मदद लेगा। इन बैंक खातों में बच्चों को एटीएम कार्ड भी मिलता है और उन पर उनकी फोटो भी होती है। अधिकारियों का मानना है कि अपनी तस्वीर एटीएम कार्ड पर देखकर बच्चे बचत के लिए प्रोत्साहित होंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नाबालिगों के लिए पहला कदम और पहली उड़ान के नाम से दो तरह के बैंक खाते शुरू किए थे। पहला कदम में किसी भी आयु के नाबालिग खाता खुलवा सकते हैं, वहीं पहली उड़ान में 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग खाता खुलवा सकते हैं।

इन खातों में न्यूनतम बैलेंस का कोई झंझट नहीं है। खाता खुलवाते समय बच्चे की जो फोटो लगाई जाती है, वह फोटो एटीएम कार्ड पर प्रिंट रहती है। पहला कदम खाता माता-पिता या अभिभावक के साथ खोला जाता है। इसका संचालन भी उनके साथ हो सकता है। पहली उड़ान में नाबालिग के नाम पर खाता खुल सकता है। वह इसका संचालन कर सकता है। इन खातों की रोज की ट्रांजेक्शन लिमिट पांच हजार रुपये है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com