होमगार्ड जवानों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर वेतन हड़पने का फर्जीवाड़ा सामने आया: यूपी

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) में भविष्य निधि घोटाले के बाद अब यूपी होमगार्ड के जवानों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर वेतन हड़पने का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। गौतमबुद्धनगर जिले में दो महीने की जांच में इस घोटाले का राजफाश हुआ है।

इस घोटाले की जांच के लिए शासन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है। यह कमेटी जांच के लिए नोएडा पहुंच गई है। वहीं मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने एसएसपी नोएडा को एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।

होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार का कहना है कि अभी नोएडा में इस तरह की गड़बड़ी की सूचना मिली है। हो सकता है कि अन्य जिलों में भी इस तरह के मामले हों, जरूरत पड़ने पर अन्य जिलों की भी जांच कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि डीजी होमगार्ड के सीनियर स्टाफ अफसर सुनील कुमार, मीरजापुर के वरिष्ठ जिला कमांडेंट शैलेंद्र प्रताप सिंह और बागपत की जिला कमांडेंट नीता भारती को जांच के लिए नोएडा भेजा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com