पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) टीएन शेषन का 86 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया. शेषन ने चेन्नई में अंतिम सांस ली. वे भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे. वे 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर, 1996 तक इस पद पर रहे.

उनके निधन की सूचना टि्वटर पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने साझा करते हुए लिखा कि वे अपने सभी उत्तराधिकारियों के लिए एक सच्चे किंवदंती और मार्गदर्शक थे.
टीएन शेषन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में शेषन का कार्यकाल चुनाव सुधारों का एक महत्वपूर्ण चरण था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, श्री टी एन शेषन एक उत्कृष्ट सिविल सेवक थे. उन्होंने अत्यंत परिश्रम और निष्ठा के साथ भारत की सेवा की. चुनावी सुधारों के प्रति उनके प्रयासों ने हमारे लोकतंत्र को मजबूत और अधिक सहभागी बनाया है. उनके निधन से पीड़ा हुई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal