आर्थिक मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए आज नई दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में कम से कम 12 दलों के नेता मौजूद रहे. हालांकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और आम आदमी पार्टी ने इस बैठक से दूरी बनाए रखी.
बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आर्थिक मंदी, बेरोजगारी,कृषि संकट के साथ 16 देशों के बीच होने जा रहे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा हुई, पार्टियों ने इन मुद्दों पर चिंता व्यक्त की. देश में BJP को छोड़ कर हर कोई परेशान है. चूहों की तरह RBI तक को खा रहे हैं. 70सालों में इतनी संवेदनहीन सरकार नहीं देखी.
आजाद ने कहा, ”मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ माईनस में चला गया है. NPA 8 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. बैंक फ्रॉड काफी बढ़ गया है. चूहे की तरह RBI को खाते जा रहे हैं. चार सालों में RBI खाली हो जाएगा. किसानों को एमएसपी नहीं मिल रहा, खेती में विकास की रफ्तार ठप है. डीजल, बिजली मंहगी हो रही है. कृषि यंत्रों पर टैक्स लगाया जा रहा है.”