रामपुर वालों तुम्हारे लिए आसमान से अल्लाह आया था: आजम खां

रामपुर उपचुनाव में पत्नी तंजीन फातिमा की जीत के बाद आज सांसद आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित किया। किले के मैदान की इस विशाल जनसभा में आजम खान का निशाना जिला प्रशासन पर रहा। आजम खां ने कहा कि ये इज्जत और प्रतिष्ठा का सवाल था, उन लोगों की जिनके बारे में कहा है कि आपके पास ताकत है तो लोगों को फायदा पहुंचाइए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन सुबह सात बजे से पुलिस अफसर पोलिंग बूथ पर टूट पड़े और लोगों को उठा लिया।

आजम खां ने कहा कि जुल्म की ऐसी तारीख लिखी गई है जो नाजियों ने यहूदियों के साथ नहीं किया होगा जो इंतेजामिया इन्होंने किया है। हमारी बददुआ तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेगी। वो असमान से टकराएगी। आजम खान ने कहा कि हमरा 30 हजार वोट लूटा गया है। हमारे एजेंट थानों में बंद थे, बूथ खाली थे। सुबह से बूथों पर कब्जा कर लिया गया था।

तुम्हारे साथ जो जुल्म हुआ है ऐ हिंदुस्तान के चलाने वालों और क्या जुल्म करोगे, कोन से सितम ढाओगे, लेकिन कल भी तुम्हारे नसीब में शिकस्त लिखी हुई थी और आज भी शिकस्त है। आजम खां ने कहा कि आज एक किताब चोर खड़ा है। हम पर भैंस चोर का इल्जाम लगाया है। चुल्लू भर पानी मे डूबकर मर जाओ। भैंस चोर, मुर्गी चोर, बकरी चोर, कोई शर्म कोई हया कोई गैरत अगर है तो आईने के सामने शक्ल लेकर मत खड़े होना। क्योंकि आईना भी तुम्हारी शक्ल पर थूक देगा।

मुस्लिम बूथों पर बीजेपी का वोट पड़ने पर आजम खां ने कहा कि तुम्हारे बूथों से फासिष्ट ताकतों के वोट निकले उससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी। मुझसे इंतेकाम लेने में इतने आगे बढ़ गए कि इंतेकाम का हल आसमान पे चढ़ा दिया। आसमान पर थूकने वालों ये तुम्हारे ऊपर गिरने वाला है। उन्होंने कहा कि रामपुर वालों तुम्हारे लिए आसमान से अल्लाह आया था, मैं कहता हूं तुम्हारी हदीस कहती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com