सलमान खान अपनी मशहूर फिल्म ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी किश्त के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में फैंस को पहले ही बता दिया है. फिल्म हमेशा की तरफ सलमान खान के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा एक और नामी अभिनेत्री हैं जो इस बार ‘दंबग 3’ का हिस्सा होने जा रही हैं, और अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि प्रीती जिंटा है.

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरों को पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को अचंभे में डाल दिया. इंस्टाग्राम पर सलमान संग प्रीति की ये तस्वीरें ‘दबंग 3’ में अभिनेत्री के कैमियो करने की ओर इशारा कर रही है.
तस्वीरों में प्रीति नीले रंग की पुलिस की वर्दी में दिख रही हैं और इसमें सलमान खान भी चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आ रहे हैं. सलमान संग प्रीति की इन तस्वीरों ने दोनों के ही प्रशंसकों को अचंभित कर दिया, कुछ का तो ये भी कहना है कि प्रीति ‘दबंग 3’ में शामिल हुई हैं, कुछ का मानना है कि प्रीति बस फिल्म के सेट पर मस्ती करने पहुंची हुई होंगी.
‘दबंग 3’ में सलमान के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और महेश मांजरेकर की बेटी साई हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal