पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन (Karachi-Rawalpindi Tezgam express) में भीषण आग गई है। आग इतनी भयंकर लगी कि इसमें लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अब तक 65 लोग इस आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह जियो टीवी के हवाले से बताया। बता दें कि मरने वालों का यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जानकारी यह भी है कि इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों और घायलों को लियाकतपुर डीएचक्यू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। Geo news ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले के बताया कि शवों में से 10 की पहचान हो गई है, जबकि 17 अज्ञात हैं।
यह हादसा लियाकतपुर में हुआ, बता दें कि यह जगह रहीम यार खान शहर के नजदीक है। ट्रेन इस दौरान कराची से रावलपिंडी की ओर जा रही थी।
समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, यह हादसा गैस सिलेंडर के फटने से हुआ। बताया गया कि एक यात्री गैस सिलेंडर के साथ सवार था। तब इसमें विस्फोट हो गया। दो अगल-बगल के कोच इस विस्फोट की चपेट में आ गए और ट्रेन में भीषण आग लग गई। जियो टीवी के अनुसार यात्री ट्रेन के अंदर नाश्ता बना रहा था जिसके कारण आग लग गई। पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि आग एक गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगी।
रेल मंत्री शेख रशीद
रेल मंत्री शेख रशीद ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि आग लगने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे, जहां ज्यादातर मौतें इस कारण हुई। वहीं, उन्होंने कहा कि 2 घंटों के अंदर ही इस ट्रेन रूट को चालू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बचाव दल की टीम ने आग को बुझा लिया है और अब स्थिति को सामान्य किया जा रहा हैं।