शरीर पर अनचाहे बालो की ग्रोथ किसी को पसंद नहीं होती अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. कोई हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करता है , कोई रेजर का तो कुछ लोग वैक्स (wax) करवाने का ऑप्शन भी चुनते हैं. ज़्यादातर लोगों का मानना होता है कि अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्स सबसे अच्छा ऑप्शन है क्योंकि ये ज्यादा महंगा नहीं होता है इसलिए बजट फ्रेंडली तो है ही साथ ही इससे स्किन काफी स्मूथ लगती है. ये काफी सेफ और लंबे समय तक चलने वाला है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें…
ध्यान देने वाली ये है कि कुछ टाइम ऐसा भी होता है जिसमे आपको वैक्स नहीं करवानी चाहिए इससे आपको नुक्सान हो सकता है जैसे कि पीरियड्स के दौरान स्किन काफी सेंसेटिव हो जाती है. इसलिए इस दौरान वैक्सिंग से परहेज करना चाहिए. इस दौरान शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए. अगर बालों की ग्रोथ ¼ इंच या इससे ज्यादा नहीं है तो वैक्स करवाने के बावजूद आपके अनचाहे बाल ठीक से नहीं निकलेंगे. इस स्थिति में अगर आपको अनचाहे बालों को निकलवाना ही है तो रेजर आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है. लेकिन इससे बेहतर है कि आप इन्तजार कर लें कि जब बालों की ग्रोथ ठीक हो जाए तभी वैक्स कराएं. शेव करने से आपको तुरंत अनचाहे बालों से छुटकारा तो मिल जाएगा. लेकिन थोड़े ही समय बाद बालों की ग्रोथ ज्यादा होने लगेगी और आपको फिर बार बार रेजर का इस्तेमाल करना होगा।