कभी-कभी अनजाने में ही कुछ ऐसी चीजें हाथ लग जाती हैं, जो लोगों को अचरज में डाल देती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबुधाबी में. यहां खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों को 8000 वर्ष प्राचीन एक मोती मिला है. इसके बाद से दावा किया जा रहा है कि यह विश्व का सबसे पुराना मोती है.

यह मोती मारवाह द्वीप पर खुदाई के दौरान निकला है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत कितनी है, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. 30 अक्तूबर को अबु धाबी में ही इसे प्रदर्शनी में रखा जाएगा. प्राचीन काल में मोतियों का कारोबार काफी फैला हुआ था. उस वक़्त मेसोपोटामिया (प्राचीन ईराक) के साथ मोतियों का व्यापार होता था. प्राचीन काल में लोग मोतियों का उपयोग ज्वैलरी के रूप में करते थे.
संस्कृति विभाग के अनुसार, 16वीं सदी में अबु धाबी के तटों पर मोती मिलते थे. इसका उल्लेख उस वक़्त के कारोबारी रहे गासपारो बाल्बी ने भी किया था. एक दौर था जब संयुक्त अरब अमीरात की अर्थव्यवस्था मोतियों के व्यापर पर ही टिकी हुई थी, किन्तु 1930 के दशक में जापानी संस्कृति के मोतियों के आगमन के साथ ही यहां का कारोबार पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal