सब इंस्पेक्टर के 300 पदों पर हो रही है भर्ती, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

पुलिस की नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है।

ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़िशियल वेबसाइट psicivilnhk19.ksp-online.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 नवंबर, 2019 है।

जिन उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ लें, जो कि कर्नाटक पुलिस की वेबसाइट पर मौजूद है। इस आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां हम आपको नीचे दे रहे हैं।

नोटिफिकेशन डिटेल

नोटिफिकेशन नंबर- 87/Recruitment-2/2019-20

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 06 नवंबर, 2019

वैकेंसी डिटेल

सब इंस्पेक्टर- 300 पद

योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

शारीरिक योग्यता

हाईट- 168 cms पुरुषों के लिए

चेस्ट- 86 cms पुरुषों के लिए

आयु सीमा

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

KSP Recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। ऐसे में उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट psicivilnhk19.ksp-online.in पर जाकर 06 नवंबर, 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के बाद उम्मीदवारों को पर्सनल डिटेल मेल या एसएमएस पर भेज दी जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार बैंक की सहायता से अपना चलान भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आवेदन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म की फाइनल कॉपी की प्रिंट आउट निकाल कर रख लें। इसकी जरूरत भविष्य में पढ़ सकती है।

आवेदन की फीस

सामान्य और ओबीसी के लिए- 250 रुपए

एससी और एसटी के लिए- 100 रुपए

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com