आपने कई वीडियो ऐसे देखे होंगे, जिन्हें देखने में लगता है कि नाजाने इसमें क्या है। लेकिन फिर पता चलता है कि अरे ये तो मजाक था। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे ट्विटर पर अब तक 2.86 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वायरल वीडियो में घास से एक शख्स सांप निकाल रहा है।
![]()
15 सेकेंड का विडियो शुरुआती 10 सेकेंड तक आप रोमांच और उत्सुकता से भरे रहते हैं। लेकिन अगले 5 सेकेंड में जो होता है, उसे देख सभी लोटपोट हो रहे हैं। विडियो की शुरुआत में पीछे शोर सुनाई देता है। जो शख्स घास के अंदर हाथ डालकर ‘सांप’ पकड़ने के लिए जतन करता दिख रहा है, उसके पास दो युवक भी खड़े हैं।
सभी पूरी तरह सर्तक हैं। देखकर यही लगता है कि मामला खतरनाक है। लेकिन कुछ सेकेंड्स के बाद जब वह शख्स ‘सांप’ की पूछ पकड़कर बाहर खींचता है, तो मामला कुछ और ही निकलता है। आप भी देखे वीडियो में क्या है असली माजरा।
https://twitter.com/seankent/status/1183122908102758400
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal