टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई ने 190 पदों पर भर्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां साइंटिफिक ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट, नर्स समेत विभिन्न पदों पर की जाएंगी। इन पदों की विज्ञापन संख्या 4/2019 है। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नियमित आधार पर भरा जाएगा।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले उम्मीदवारों को 20 सितंबर तक आवेदन करना था, जिसे बढ़ाकर 04 अक्टूबर 2019 कर दिया गया है :
साइंटिफिक ऑफिसर ‘ई’, कुल पद : 01
(विषय के अनुसार रिक्तियां)
कैंसर साइटोजेनेटिक लैब, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
’ अप्लाइड बायोलॉजी/लाइफ साइंस/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री/ जूलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी एमडी/पीएचडी हो।
’ संबंधित क्षेत्र में तीन साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 78,800 रुपये
आयुसीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
मेडिकल फिजिसिस्ट ‘डी, पद : 05 (अनारक्षित)
योग्यता
’ फिजिक्स में एमएससी हो। बार्क के नियमानुसार रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में डिप्लोमा किया हो। पांच साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 67,700 रुपये
आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
मेडिकल फिजिसिस्ट ‘सी’, पद : 05 (अनारक्षित :03)
योग्यता
’ फिजिक्स में एमएससी हो। बार्क के नियमानुसार रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में डिप्लोमा किया हो।
वेतनमान : 56,100 रुपये
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
साइंटिफिक असिस्टेंट ‘डी’, कुल पद : 06
(विषय के अनुसार रिक्तियां)
बायोइंफॉर्मेटिक्स, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : कंप्यूटेशनल बायोलॉजी/बायोइंफॉर्मेटिक्स/कंप्यूटर साइंस में पीएचडी हो। साथ में एक साल का कार्यानुभव हो।
न्यूक्लियर मेडिसिन (रेडिएशन सेफ्टी), पद : 01 (अनारक्षित)
न्यूक्लियर मेडिसिन, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता (उपरोक्त दो पद) : पीजीडीएफआईटी/डीएमआरआईटी के साथ एमएससी हो। अथवा
’ न्यूक्लियर मेडिसिन एमएससी हो। इसके साथ ही एईआरबी/आरपीएजी द्वारा आयोजित आरएसओ एग्जाम पास किया हो।
रेडियो फार्मेसिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
’ पीजीडीएफआईटी/डीएमआरआईटी के साथ केमिस्ट्री/बायोकेमिस्ट्री में एमएससी हो। न्यूक्लियर मेडिसिन भी विषय हो।
’ संबंधित विषय में पीएचडी धारक को वरीयता दी जाएगी।
वेतनमान : 67,700 रुपये
आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
साइंटिफिक ऑफिसर ‘सी’, पद : 04
(विषय के अनुसार रिक्तियां)
न्यूक्लियर मेडिसिन (रेडिएशन सेफ्टी), पद : 01 (अनारक्षित)
न्यूक्लियर मेडिसिन, पद : 01
योग्यता
’ पीजीडीएफआईटी/डीएमआरआईटी के साथ एमएससी हो। अथवा
’ न्यूक्लियर मेडिसिन एमएससी हो। इसके साथ ही एईआरबी/आरपीएजी द्वारा आयोजित आरएसओ एग्जाम पास किया हो।
’ इसके साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
क्लिनिकल रिसर्च को-ऑर्डिनेटर, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता
’ एमएससी/बीएएमएस/बीएचएमएस की डिग्री हो। साथ ही क्लिनिकल रिसर्च में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त हो। पांच साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 56,100 रुपये
आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
नर्स ‘ए’ (फीमेल), पद : 118 (अनारक्षित : 50)
योग्यता
’ जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी का कोर्स किया हो। ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में डिप्लोमा हो। 50 बिस्तर वाले अस्पताल/ हेल्थ केयर संस्थान में दो साल काम किया
हो। या
’ बीएससी नर्सिंग (बेसिक/पोस्ट बेसिक) कोर्स किया हो। 50 बिस्तर वाले अस्पताल/ हेल्थ केयर संस्थान में दो साल काम करने का अनुभव हो।
’ इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।
वेतनमान : 44,900 रुपये
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
नर्स ‘ए’, पद : 21 (अनारक्षित : 10)
योग्यता
’ जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी का कोर्स किया हो। ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो। साथ ही 50 बिस्तर वाले अस्पताल/ हेल्थ केयर संस्थान में दो साल काम करने का अनुभव हो। या
’ बीएससी नर्सिंग (बेसिक/पोस्ट बेसिक) कोर्स किया हो। 50 बिस्तर वाले अस्पताल/ हेल्थ केयर संस्थान में दो साल काम करने का अनुभव हो।
’ इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।
वेतनमान : 44,900 रुपये
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता
’ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ पर्सनल मैनेजमेंट/ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
’ इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 49,900 रुपये।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
साइंटिफिक असिस्टेंट ‘बी’, कुल पद : 21
(विषय के अनुसार रिक्तियां)
रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, पद : 06 (अनारक्षित :03)
योग्यता
’ फिजिक्स में बीएससी डिग्री हो। रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा प्राप्त हो। साथ ही एक साल का कार्यानुभव भी हो। या
’ रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री हो। साथ ही आधुनिक रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉज में तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
’ बायोकेमिस्ट्री/ केमिस्ट्री/ बॉटनी/ जूलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलाजी में बीएससी डिग्री प्राप्त हो।
’ साथ ही मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा किया हो। एक साल का कार्यानुभव हो।
हैमाटो पैथोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
’ बायोलॉजिकल साइंस में बीएससी की हो। इसमें बायोटेक्नोलॉजी शामिल हो। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा किया हो।
’ एक साल का कार्यानुभव भी होना चाहिए।
एनेस्थीसिया, पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएससी डिग्री हो। ओटी/आईसीयू/रेस्पिरेटेरी थेरेपी टेक्निक्स में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। एक साल का कार्यानुभव हो। या
’ बीएससी डिग्री हो। ओटी/आईसीयू टेक्निशियन के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
सर्जिकल पैथोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित :01)
योग्यता : बॉटनी/जूलॉजी/केमिस्ट्री/अप्लाइड बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री हो। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया हो।
वांछनीय : संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव हो।
न्यूक्लियर मेडिसिन, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : पीजीडीएफआईटी/डीएमआरआईटी के साथ बीएससी हो। न्यूक्लियर मेडिसिन भी विषय हो। इसके साथ ही एईआरबी/आरपीएजी द्वारा आयोजित आरएसओ परीक्षा पास किया हो।
रेडियो डायग्नोसिस, पद : 03 (अनारक्षित :01)
योग्यता : रेडियोलॉजिकल इर्मेंजग टेक्नोलॉजी में बीएससी हो। या किसी भी विषय में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। या
’ बी फार्मेसी की हो। इसी के साथ मेडिकल इर्मेंजग टेक्नोलॉजी में दो वर्षीय डिप्लोमा किया हो। एक साल का कार्यानुभव भी प्राप्त हो।
सीएसएसडी, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : बीएससी डिग्री प्राप्त हो। सीएसएसडी टेक्निशियन के तौर पर दो साल काम करने का अनुभव हो।
प्रोग्रामर, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 50 आईटी में बीएससी डिग्री हो। या बीसीए किया हो। नेटवर्किंग के क्षेत्र में तीन साल का
वेतनमान : 35,400 रुपये
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
चयन प्रक्रिया
’ लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।
आवेदन शुल्क
’ अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये।
’ शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से यानी डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट र्बैंंकग से किया जा सकता है।
’ एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को शुल्क से छूट प्राप्त है।
’ भुगतान का विकल्प बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा।
आवेदन प्रक्रिया
’ ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट ( www.tmc.gov.in) लॉगइन करें। फिर होमपेज पर ऊपर की ओर दिए गए ‘करियर्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
’ अगले वेबपेज पर विज्ञापन संख्या ACTREC/ADVT-A-4/2019…. Full time NON-MEDICAL POSITIONS for ACTREC शीर्षक दिखाई देगा। इसके आगे दिए व्यू टैब पर क्लिक करें।
’ ऐसा करने से नया पेज खुलेगा। यर्हां लिंक सेक्शन में क्लिक हियर फॉर एडवर्टाइजमेंट डिटेल्र्स लिंक पर क्लिक करें।
’ यहां पदों, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव का विस्तृत ब्योरा और अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ लें।
’ अब आवेदन के लिए क्लिक हियर फॉर ऑनलाइन एप्लीकेशर्न ंलक पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा।
’ यहां आवेदन संबंधी सभी जरूरी दिशा-निर्देश मिलेंगे। इन्हें भी ध्यान पूर्वक पढ़ लें। इसके बाद न्यू एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें।
’ इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवेदन प्रक्रिया को निर्देशानुसार पूरा कर लें। अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें। ऑटोजेनेरेटेड फॉर्म र्का ंप्रटआउट निकाल लें। इसे तय पते पर डाक से भेज दें।
यहां भेर्जें ंप्रटआउट
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर, सेक्टर-22, खरगर, नवी मुंबई-410210
महत्वपूर्ण तिथियां
’ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :
04 अक्टूबर 2019 (शाम 5:45 बजे तक)
ईमेल : १ीू१४्र३ेील्ल३@ूं३१ीू.ॠङ्म५.्रल्ल
जरूरी सूचनाएं
’ अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
’ आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की गणना 04 अक्टूबर 2019 के आधार पर की जाएगी।
’ इंटरव्यू/ऑनलाइन टेस्ट के लिए कॉल लेटर संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इसे अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम
तिथि : 04 अक्टूबर 2019
आवेदन शुल्क : 300 रुपये। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
वेबसाइट : ६६६.३ेू.ॠङ्म५.्रल्ल