हालत खस्ता पाकिस्तान एयरलाइंस के, बिना यात्रियों के ही उड़े 46 विमान, हुआ इतने का नुकसान

पाकिस्तान भले ही कश्मीर मसले पर भारत से युद्ध की गीदड़ भभकी कर रहा हो, मगर उसकी हालत इतनी खराब है कि उसके विमान में चढ़ने के लिए यात्री नहीं मिल पा रहे हैं।

नकदी से संकट से गुजर रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने 2016-17 में बिना किसी यात्री के 46 उड़ानों का परिचालन किया। इससे एयरलाइंस को 11 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। 

एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। एक ऑडिट रिपोर्ट में इन आंकड़ों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद से खाली उड़ानों की वजह से एयरलाइन को भारी घाटा उठाना पड़ा।

पीआईए ने 2016 से 2017 के दौरान खाली उड़ाने भरी हैं। इसमें कहा गया कि एयरलाइन को 11 लाख अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है और प्रशासन को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हुई। ऑडिट रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इसके अलावा 36 हज उड़ानें भी बिना किसी यात्रियों के हुईं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com