U19 एशिया चैंपियन: भारत को बनाया – मिली मुंबई टीम में जगह स्पिनर अंकोलेकर को

श्रीलंका में खेले गए अंडर 19 एशिया कप फाइनल में लाजवाब गेंदबाजी कर भारत को चैंपियन बनाने वाले अथर्व अंकोलेकर को मुंबई की टीम में जगह दी गई है। अंकोलेकर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पिछले शनिवार को बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे। अथर्व की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 106 रन बनाने के बाद भी जीत हासिल की थी। यह भारत का सातवीं अंडर 19 एशिया कप खिताब था।

अथर्व ने अब तक एक भी फर्स्ट क्लास या लिस्ट ए मैच नहीं खेला है। इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में वह मुंबई की तरफ से डेब्यू कर सकते हैं। 14 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अंडर 19 एशिया कप फाइनल में अथर्व ने आठ ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर विजय हजारे ट्रॉफी के लिए घोषणा टीम की जानकारी दी गई। मुंबई की टीम के एलीड ग्रुप ए में रखा गया है। टूर्नामेंट में टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों होगी। मुंबई की टीम अपने सभी मुकाबले बैंगलुरू में खेली।

टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), जय बिस्टा, आदित्य तारे, एकनाथ केरकर, धवल कुलकर्णी, सरफराज खान, शिवम दुबे, शुभम रंजन, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, शार्दुल ठाकुर, सिद्धेश लाड, यशसवी जायसवाल, क्रुतिक हनगावाड़ी और शशांक अत्तार्दे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com