आज इमरान करेंगे PoK का दौरा, UN में फजीहत के बाद, पॉलिसी स्टेटमेंट देंगे कश्मीर को लेकर

कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मंच विशेषकर पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद(UNGC) में फजीहत झेलने के बाद आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पीओके(गुलाम कश्मीर) का दौरा करेंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में सार्वजनिक संबोधन के दौरान कश्मीर को लेकर ‘पॉलिसी स्टेटमेंट’ देंगे। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ये इमरान खान का तीसरा पीओके दौरा होगा।

इससे पहले इमरान खान ने इसको लेकर ट्वीट किया था, इमरान खान ने कहा, मैं इस शुक्रवार यानी 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में एक बड़ा जलसा करने जा रहा हूं। इसके जरिए मैं पूरी दुनिया का ध्यान कश्मीर पर लाने की कोशिश करूंगा और कश्मीरियों को यह दिखाऊंगा कि हम उनके साथ पूरी तरह खड़े हैं।’

आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पीओके में जलसा होने वाला है। एक जानकारी के मुताबिक इमरान खान सुबह 11 बजे वहां पहुंचेंगे। दोपहर 12 से 12.30 के करीब इमरान का जलसा शुरू होने की उम्मीद है।

पीओके में दिखेगी कश्मीर पर नीति 
अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान घोषणा करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए तैयार हैं और हम इस बात की पुष्टि करते है कि मामले की वैधता अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित है।

उन्होंने कहा, ‘मध्यस्थता के प्रस्ताव (कश्मीर पर) हैं लेकिन भारत तैयार नहीं है। हम इसके लिए तैयार हैं। हमारा विचार है कि सभी समस्याओं को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है।’फैसल ने कहा कि मुजफ्फराबाद में अपने सार्वजनिक संबोधन में प्रधानमंत्री खान कश्मीर पर नीतिगत बयान देंगे। 

कश्मीर मुद्दे पर फिर से प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने गुरुवार को दावा किया कि प्रतिबंध हटाने और कश्मीरियों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए भारत पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मांग को मजबूत करने के लिए 58 देश मानव अधिकार परिषद में पाकिस्तान में शामिल हो गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com