हमारे ज्योतिष शास्त्रों में हर समस्या का हल बताया गया है इनमे से गरीबी भी एक समस्या है। जिनसे अपनी दरिद्रता को खत्म कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे चिन्ह कर बारे में बताने वाले हैं जिसे यदि आप अपने घर के मुख्य द्वार पर बना देते हैं तो यकीनन आपको कभी किसी चीज की कोई तकलीफ नही होगी और ना ही आप गरीब रहेंगे।
गरीबी मिटाने के लिए करें ये उपाय:
इसके लिए आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर ॐ स्वस्तिक त्रिशूल बनाना होगा। ऐसा माना जाता है कि जिस त्रिशूल में तीनों चिह्न एक साथ होती है समझो उस घर में बरकत ही बरकत होती है।
स्वस्तिक आपके क्षेत्र में आने वाली सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को रोकता है और वही ओम का चिन्ह काली शक्तियां बुरी उर्जा यहां तक की मृत्यु से विजय प्राप्त करने वाला माना जाता है।
घर से सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को खत्म करने में बहुत ही शुभ माना जाता है ओम का चिन्ह। एक बार आप इसे जरूर आजमा कर देखें, जरूर लाभ होगा।