सेक्स हर इंसान की चाहत और शरीर की जरूरत भी होती है और अक्सर सुरक्षित सेक्स के लिए सभी कंडोम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें भी ध्यान रखना जरुरी है कि कहीं वो एक्सपायर तो नहीं हो गया। सबसे सेफ और आसान कॉन्ट्रासेप्शन यानी गर्भनिरोध का तरीका कॉन्डम ही है। कॉन्डम न सिर्फ अनचाहे गर्भ को रोकता है बल्कि सेक्शुअल बीमारियों से भी बचाता है।
कैसे चूज करें सही कंडोम:
अगर पैकेट खोलकर बाहर निकालते ही कॉन्डम हद से ज्यादा ड्राई, चिपचिपा या बहुत कड़ा महसूस हो रहा हो तो बेहतर है कि आप ऐसे कॉन्डम का इस्तेमाल करने की बजाए उसे फेंक दें और नया पैकेट खरीदें। ये कॉन्डम के एक्सपायर होने के संकेत हैं।
अगर पैकेट से निकालने के बाद कॉन्डम का रंग बदला हुआ लगे यानी वह डिसकलर हो गया हो या फिर अगर कॉन्डम से किसी तरह की बदबू या गंदी स्मेल आ रही हो तो यह भी कॉन्डम के एक्सपायर होने का लक्षण है।
अगर कॉन्डम देखने में सही लग रहा हो लेकिन एक्सपायरी डेट निकल चुकी हो तब भी उसका इस्तेमाल न करें।