कहते हैं कि तुलसी के पौधे का हर घर में एक विशेष ही स्थान होता है। विष्णुप्रिया होने के साथ साथ तुलसी किसी की रूठी हुई किस्मत को बदल देती है। यूं भी तुलसी में इतने सारे गुण और फायदे हैं जिन्हें जान समझ कर हर धर्म के लोग अपने घर में तुलसी के पौधे को विशेष प्रेम और सम्मान के साथ जगह देते हैं।
तुलसी के आध्यात्मिक महत्व के साथ साथ इसे आय़ुर्वेद में भी खासा महत्व दिया गया है।तुलसी के पत्तों इतने खास गुण होते हैं कि अगर आप लगातार इनके संपर्क में रहते हैं जिंदगी में कई बड़े बदलाव संभव हो जाते हैं।
आइए जानते हैं कि तुलसी के महज चार पत्ते कैसे आपकी जिंदगी बदल सकते हैं। अगर घर में पैसे की कमी, व्यापार में घाटे, और कलह वाले जीवनके चलते अगर आपको रात को नींद नहीं आ रही तो तुलसी के चार पत्तों को रोज रात को तकिए के नीचे रखकर सो जाएं। आपको इतना करना है कि शाम ढलने से पहले तुलसी के पौधे से चार पत्ते तोड़ लेने हैं और रात को सोने से पहले इन चार पत्तों को तकिए के नीचे रखकर सो जाना है।
सुबह इन चार पत्तों में से दो पत्ते चबाकर खा लीजिए और दो पत्तों को संभाल कर रख लीजिए। कहते हैं कि तुलसी के पत्तों से हमेशा सकारात्मक तरंगें निकलती हैं जो दुविधापूर्ण जीवन जी रहे व्यक्ति के जीवन में संबल बन कर आती है।