जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370को हटाने के बाद से ही पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है और इसी बौखलाहट में पाकिस्तान के सियासी दल और नेता तमाम उल्टी-सीधी बयानबाज़ी कर रहे हैं।
पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान ने एक ऐसा ही ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर देश का ताना-बाना छिन्न-भिन्न करने का आरोप लगाया था, जिसका वेटरन फ़िल्म राइटर जावेद अख़्तर ने ऐसा जवाब दिया कि ट्विटर पर उन्हें ख़ूब वाह-वाही मिल रही है। वहीं जावेद के इस जवाब को ऋषि कपूर ने सपोर्ट किया है।
The Hindu Supremacist Modi Govt poses a threat to Pakistan as well as to the minorities in India & in fact to the very fabric of Nehru & Gandhi's India. To understand the link between Nazi ideology & the ethnic cleansing & genocide ideology of RSS-BJP Founding Fathers just Google
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 18, 2019
पाक पीएम इमरान ख़ान ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार को हिंदूवादी विचारधारा का पोषक बताते हुए लिखा था कि मोदी सरकार पाकिस्तान के लिए तो ख़तरा है ही, साथ भारत में अल्पसंख्यकों और नेहरू-गांधी के ताने-बाने के लिए भी एक ख़तरा है। आरएसएस-बीजेपी के संस्थापकों की नाज़ी विचारधारा और नरसंहार के ज़रिए नैतिक सफ़ाई के बीच संबंध समझने के लिए बस गूगल कीजिए।
इसके बाद जावेद अख़्तर ने भारतीय अल्पसंख्यकों को लेकर इमरान ख़ान की चिंता पर तंज कसते हुए लिखा- इमरान साहब, मैं कृतघ्न होऊंगा, अगर मैं भारतीय अल्पसंख्यकों के लिए आपकी चिंता के लिए आपका आभार ज़ाहिर नहीं करता। मेरे लिए यह बात कल्पना से भी परे है कि आप अपने देश के हिंदू, ईसाई, अहमदिया, मुहाजिर और बलोच लोगों की काफ़ी परवाह करते हैं और उनके प्रति आपका रवैया सुरक्षात्मक रहता है।
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 20, 2019
जावेद अख़्तर के इस दिलचस्प जवाब ने इंटरनेट पर तमाम लोगों के दिल जीत लिये हैं। कई लोगों ने जावेद अख़्तर की निष्पक्ष राय रखने के अंदाज़ की तारीफ़ की है। वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने भी जावेद अख़्तर के इस जवाब को रीट्वीट करके हुए YO लिखा है।
कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें जावेद अख़्तर का यह जवाब ढोंग लगता है, मगर अधिकांश लोग इसको सराह रहे हैं। तमाम लोगों ने लिखा है कि भले ही हमारी विचारधारा भिन्न हो, मगर जब बात देश की आती है तो हमारी सोच एक ही है।