चंदन का प्रयोग वैसे तो पूजा पाठ के लिए किया जाता है. इसेक अलावा ये चेहरे की सुंदरता को बढाने के लिए किया जाता है. चन्दन से आपकी स्किन की कई परेशानी दूर होती है. पिम्पल्स कोभी दूर किया जा सकता है. वैसे बाजार में मिलने वाली क्रीम्स इतनी प्रभावपूर्ण नहीं होती हैं जितने घरेलू उपाय होते है.
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं चन्दन से आपको क्या लाभ हो सकते हैं. आज के समय में अधिकतर लड़कियां चन्दन पाउडर का यूज़ अपनी स्किन को निखारने के लिए करती है.
1. चंदन नेचुरल गुणों से भरपूर होता है. चेहरे पर चन्दन का इस्तेमाल करने से चेहरा खिल उठता है और चेहरे पर चार चाँद लग जाते है.
2. रोज़ाना चंदन को उपयोग में लाने से स्किन सॉफ्ट और जवां दिखाई देती है.
3. 1 स्पून चंदन के तेल में यल तेल का तेल 1 कप मिला लें. फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें और कटोरी या किसी डिब्बे में रख लें. इसका इस्तेमाल नहाने के बाद करें. इस मिक्सचर को यूज़ में लाने से आपकी स्किन में कसाव आ जाएगा.
4. चंदन का इस्तेमाल करने से कीलमुहांसो की समस्या दूर हो जाते हैं.
5. चंदन पाउडर का उपयोग करने से त्वचा की गंदगी हट जाती है और स्किन साफ होने लगती है. यह स्किन पर नमी पहुंचाता है.