जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ पाकिस्तान की चिट्ठी पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कोई भी प्रतिक्रिया देने के लिए चीन ने इस पर शुक्रवार को बंद कमरे में अनौपचारिक चर्चा की बात कही है. चीन चाहता है कि इस अनौपचारिक चर्चा में पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस.एम. कुरैशी द्वारा यूएनएसी अध्यक्ष जोआना रोनकेका को लिखे पत्र (भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले) के बारे में सभी सदस्यों की राय जानी जाए.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अपने पत्र को यूएनएसी के सभी सदस्य देशों को फैलाकर जल्द से जल्द मीटिंग बुलाने की मांग की है लेकिन अभी तक कोई मीटिंग कॉल नहीं की गई है. इक्वेटोरियल गिनी, जो यूएनएसी के गैर-स्थायी सदस्यों में से एक है, ने कहा कि सभी सदस्य काउंसिल पोलैंड की कुर्सी के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं.