जिले में कुछ युवकों और वनकर्मियों के बीच शनिवार रात कहासुनी हो गई। बात बात में विवाद इतना बढ़ा कि वन दरोगा ने युवक पर गोली चला दी। गोली युवक के सिर में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह है मामला
मामला संपूर्णानगर रेंज का है। रात करीब 12 बजे टाटरगंज निवासी कुलवंत सिंह के साथ कुछ युवक और वन दरोगा कंधई के बीच कहासुनी हो रही थी। कुलवंत पर लकड़ी काटने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिससे कुलवंत नाराज था और वन दरोगा के बीच हाथापाई भी होने लगी। इससे आक्रोशित कंधई ने कुलवंत सिंह के सिर पर गोली चला दी। जिससे वो मौके पर ही गिर गया। इससे डरकर कंधई मौके से भाग खड़ा हुआ वहीं कुलवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
पहले से था विवाद
वन विभाग का कहना है कि 16 जुलाई को कुलवंत के खिलाफ लकड़ी काटने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिससे नाराज कुलवंत और वनदरोगा कंधई के बीच हाथापाई हुई थी। टाटा गंज जिला का हजारा थाना जिला पीलीभीत के प्रशासनिक नियंत्रण में है जबकि खीरी जिले के वन विभाग की सीमा हजारा क्षेत्र तक है। घटना की जानकारी होने पर डीडी डॉ अनिल पटेल मौके पर रवाना हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal