INDvsWI, 3rd T20: वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ़ करने के बाद कोहली ने पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को तीसरे और आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। मैच के बाद टीम के प्रदर्शन से कप्तान विराट कोहली संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर विराट ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ की।

 

मैच के बाद विराट कोहली ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की और उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया। कोहली ने कहा, ‘हम ऋषभ पंत की तरफ टीम इंडिया के भविष्य को लेकर देख रहे हैं। उनमें काफी काबिलियत और प्रतिभा है। अभी हम उन्हें वक्त देना चाहते हैं और उन पर किसी तरह का दबाव नहीं डाल रहे रहे हैं।’ 

 

पंत को महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है, जिन्हें लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में खराब शॉट खेलकर आउट होने की वजह से उन्हें काफी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। 

 

लेकिन तीसरे टी-20 मैच में पंत ने विराट कोहली के साथ शानदार पारी खेलकर आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं। इस पहले सीरीज के दोनों मैचों में ऋषभ पंत फ्लॉप रहे थे। उन्होंने पहले टी-20 मैच में 2 और दूसरे में 4 रन बनाए थे।

विराट कोहली ने कहा, ‘जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब से उन्होंने एक लंब सफर तय किया है। उन्होंने काफी संघर्ष किया है। यह गेम को जीतने और खत्म के बारे में है। इंटरनेशनल क्रिकेट में आपको प्रेशर को अलग तरह से हैंडिल करना होता है। अगर वह लगातार इसी तरह खेलते रहते हैं तो उनकी ताकत टीम के काम आएगी।’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com