बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है. इसके बाद उन्होंने बीते रविवार से अपनी आने वाली फिल्म द गर्ल ऑन ट्रेन (The Girl On Trian) की शूटिंग लंदन में शुरू कर दी है. बता दें, इस फिल्म मे अदिति राव हैदरी भी लीड रोल में हैं और अब मिशन मंगल की लीड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी भी शूटिंग के लिए 15 अगस्त को लंदन के लिए रवाना होंगी. परिणीति के साथ कीर्ति कुल्हारी भी इस फिल्म में नज़र आ रही हैं और वो भी इसकी शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार कीर्ति इस फिल्म में वह आलिया शेरगिल का किरदार निभाएंगी, जो एक ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर है. फिल्म को रिभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फैंस इस थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अपने किरदार के बारे में कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने कहा कि यह एक मज़ेदार किरदार है और इसमें उनका यूनीक लुक है. ऐसा कुछ है, जिसे बॉलीवुड में पहले किसी ने नहीं किया. पुलिस ऑफिर की तरह दिखने के लिए उन्हें किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा,’मुझे पहले ब्रिटिश एसेंट में बोलने के लिए कहा जा रहा था लेकिन बाद में रिभु ने सोचा कि यह मेरी परफ़ॉर्मेंस पर फोकस करने से डायवर्ट करेगा. इसके साथ मैंने कई डॉक्युमेंट्री और मर्डर मिस्ट्री को देखा जिससे की में ब्रिटेन के इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के जॉब प्रोफाइल और वर्किंग स्टाइल को समझ सकूं.’ बता दें, कीर्ति कुल्हारी ने पिंक, मिशन मंगल और द गर्ल ऑन द ट्रेन जैसी महिला केंद्रित फिल्मों में काम करने पर कहा कि उन्हें ऐसी फिल्में करना काफी पसंद हैं. इसी लिए वो ऐसी ही फिल्मों का चुनाव करती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal