साउथ और बॉलीवुड की अदाकारा रकुल प्रीत सिंह के सितारे इस समय बुलंदी पर चल रहे हैं और रकुल के पास इस समय कई फिल्में लाइन में लगी हुई हैं और वे काफी व्यस्त भी चल रही हैं. अदाकारा रकुल को कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में भी अहम रोल मिला है. और इसके अलावा वे साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ मन्मधुधु 2 में भी नजर आएगी.

मई माह में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय की फिल्म दे दे प्यार दे में काम करने के बाद अब रकुल फिल्म मन्मधुधु 2 में एक खुलकर जीने वाली लड़की का किरदार ऐडा करेंगे. वहीं इसी बीच खबर यह भी है कि वे बिग बॉस तेलुगू के सीजन 3 के घर में भी एंट्री लेने जा रही है.
आपको इस बात से अवगत करा दें कि रकुल प्रीत सिंह इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि मेहमान बनकर जा रही हैं. रकुल अपनी फिल्म मन्मधुधु 2 का प्रमोशन करने कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देने के लिए बिग बॉस तेलुगू के सीजन 3 में नजर आएगी. एक्ट्रेस रकुल की फिल्म मन्मधुधु 2, 9 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसलिए वे अगले हफ्ते बिग बॉस तेलुगू में नजर आने वाले है. लेकिन अभी शो के मेकर्स द्वारा इस बात की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal