सोशल मीडिया पर इन दिनों ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में आदमी ने अपने बच्चे को चलती कार की खिड़की से बाहर टांग रखा है और एक में उसे ऊंची इमारत की छत पर लटका रखा है.
Roman R नाम के इस व्यक्ति ने ये तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश सामने आ रहा है. ये तस्वीरें Zelenogorsk, रूस की हैं. लोग इस आदमी को दिमाग़ी रूप से बीमार और बेपरवाह बाप बता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.