आज शुक्रवार को शेयर बाजार में फिर से भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 350 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। बुधवार को यूएस फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने और अर्थव्यवस्था के लिए कोई राहत पैकेज नहीं देने के संकेत के बाद बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 300 अरब डॉलर के चीनी आयातों पर 10 फीसदी टैरिफ की घोषणा कर यूएस-चाइन ट्रेड वॉर को नई हवा दे दी। ट्रंप के इस फैसले ने शेयर बाजारों को दोहरा झटका दिया है।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 98 अंकों की गिरावट के साथ 36,920.11 पर खुला। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 36,616.98 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 10,930.30 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 10,856.90 अंकों तक गया।
आज 9 बजकर 42 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 314.07 अंकों की भारी गिरावट के साथ 36,704.25 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 44 मिनट पर 93.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,886.55 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 8 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 42 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी Bharti Airtel Limited, ASIAN PAINT, CIPLA, Infosys Limited और UltraTech Cement Limited के शेयरों में देखी जा रही है।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से GAIL, HERO MOTOCO, ONGC, COAL INDIA और HINDALCO कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय रुपया
आज शुक्रवार को भारतीय रुपये में फिर से गिरावट देखने को मिली है। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 20 पैसे कमजोर होकर खुला। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 69.25 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 69.05 रुपये पर बंद हुआ था।