बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर नितेश तिवारी और रवि उडयावर अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. उनकी अगली फिल्म हिंदू पौराणिक ग्रंथ ‘रामायण’ पर आधारित होगी जिसके बारे में ये खबर आ रही हैं कि इसे 3डी में शूट किया जाएगा. इसके अलावा इसके स्टार कास्ट की चर्चा भी हो रही है जिसके लिए दो नाम सामने आये हैं. तो चलिए आपको बता देते हैं इस फिल्म में कौन होने वाला है मुख्य किरदार.

दरअसल, फिल्म से जुड़ी हाल ही में जानकारी सामने आई है कि भगवान राम के किरदार के लिए एक्टर ऋतिक रोशन से संपर्क किया गया है और उन्होंने इस बड़े बजट की फिल्म के लिए अपनी सहमति भी दे दी है. इसके अलावा प्रड्यूसर मधु मंटेना ने इस फिल्म में सीता के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण को लेने की बात कही है. लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि यही दोनों इस फिल्म में नज़र आएंगे.
इसके बारे में नितेश तिवारी ने कहा कि, ‘मैं ‘रामायण’ पर काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं. जैसे ही मैं अपनी फिल्म ‘छिछोरे’ पूरी कर लूंगा तो मैं ‘रामायण’ पर काम करना शुरू कर दूंगा. यह मेरे लिए एक चैलेंजिंग प्रोजेक्ट होगा क्योंकि मेरे ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि मैं इसे देश के सम्मान के तौर पर पेश कर सकूं.’ बताया जा रहा है कि इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू और तमिल में बनाया जाएगा और यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से तैयार की जाएगी. अब देखना होगा कि इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका होते हैं या फिर कोई और.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal