बिहार के भोजपुर जिले में कल देर रात दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया है। घायल का उपचार पास के ही एक अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पश्चिमी इंग्लिशपुर गांव की है।

बताया जा रहा है कि इमादपुर थाना इलाके के पश्चिमी इंग्लिश पुर गांव के रहने वाले चंद्र सिंह के 14 साल के बेटे गोरख कुमार और गांव का ही एक युवक मवेशी चराने के लिए सोन नदी के किनारे गया हुआ था। तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में गोरख कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दुसरे युवक के पैर में ठनका का छिंटा पड़ गया है जिससे वह घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल इस मामले की सूचना मिलते ही इमादपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल रेफेर कर दिया है। जहां उसका उपचार चल रहा है, वहीं मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal