आज पेट्रोल और डीजल दोनों हो गए सस्ते, जानिए आपको कितना कम देना होगा दाम

आज गुरुवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। अर्थात आज आपको पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए कम पैसे चुकाने होंगे। आज राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में पेट्रोल के दाम 2 पैसे से लेकर 6 पैसे तक कम हुए हैं। डीजल की कीमतों में 3 पैसे से लेकर 7 पैसे तक की कमी आई है। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की कमी आई है। पेट्रोल आज यहां 73.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। दिल्ली में डीजल भी 6 पैसे सस्ता हुआ है, जिससे डीजल का दाम यहां 66.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अब कोलकाता की बात करें, तो यहां पेट्रोल की कीमत में 2 पैसे की कमी आई है, जिससे यहां पेट्रोल के दाम 75.85 रुपये प्रति लीटर पर आ गए। कोलकाता में डीजल भी 2 पैसे ही सस्ता होकर 68.29 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

मुंबई में आज पेट्रोल-डीजल के क्या दाम रहे। मुबई में आज पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 78.96 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल की कीमत यहां 7 पैसे सस्ती हुई और 69.36 रुपये प्रति लीटर पर आ गई। चैन्नई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 6 पैसे सस्ता हुआ है, जिससे इसकी कीमत 76.18 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। यहां डीजल का भाव भी 6 पैसे ही सस्ता हुआ है, जिससे इसकी कीमत 69.90 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है।

नोएडा की बात करें तो यहां पेट्रोल दिल्ली से सस्ता 72.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। वहीं डीजल भी यहां दिल्ली से सस्ता 65.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 73.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.41 रुपये प्रति लीटर पर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com