महाराष्ट्र और हिमाचल में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश में देर रात 12.47 पर और महाराष्ट्र में 1.15 पर ये झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। महाराष्ट्र के पालघर में दिवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

इसके करीब आधे घंटे के बाद महाराष्ट्र के पालघर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात 1.15 आए भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। भूकंप की वजह से पालघर के दहानू इलाके में एक घर की दीवार गिरने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। महाराष्ट्र के पालघर में इस साल 2019 में कई बार भूकंप आ चुके हैं।
जानें, क्यों आता है भूकंप
धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है।
भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें
– भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं।
– अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
– वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
– भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं।
– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal