अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता पर लगी रोक आगे भी जारी रखेंगे, जबतक की अमेरिका पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हो जाता।

ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता था कि पाकिस्तान वास्तव में खतरनाक देश है और वो हमारे खिलाफ काम कर रहा था, इसीलिए हमने लगभग डेढ़ साल पहले 1.3 बिलियन डॉलर की सहायता राशी को बंद कर दिया था। ट्रंप ने कहा कि को दोनों देशों के बीच सहायता राशी देने से ज्यादा बेहतर संबंध अब है।
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तो में तनाव पैदा हो गया था। अगस्त 2017 में अपनी अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया नीति की घोषणा करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकियों को पहान देने के लिए कड़ी फटकार लगाई थी।
बैठक के अंत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आने वाले समय में अमेरिका का पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छा संबंध होने वाला है और हमें इस ओर प्रयास करना चाहिए। ट्रम्प ने कहा कि पिछले 18 वर्षों में पाकिस्तान ने अमेरिका का सम्मान नहीं किया था, लेकिन अब वे हमारी बहुत मदद कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal