हजारों, सैकड़ों साल पहले दुनिया में ऐसे-ऐसे शहर हुआ करते थे, जो आज इतिहास बन गए हैं और वो इसलिए क्योंकि वो समुद्र की गहराइयों में विलीन हो गए थे. आज हम आपको कुछ ऐसे ही शहरों से रुबरू करा रहे हैं, जो किरहस्यमयी तो हैं ही, साथ ही वे समुद्र की अनंत गहराइयों में भी डूब गए थे.
यह है सिकंदर का शहर अलेक्जेंड्रिया (मिस्र), जो लगभग 1500 साल पहले भयानक भूकंप के कारण समुद्र में अंदर तक डूब गया था और पानी में इसके खंडहर आज भी देखने को मिलते हैं, जो इस शहर की विरासत को बयां भी करते हैं.
अगला है खंभात का खोया हुआ शहर, जो कि 17 साल पहले खंभात की खाड़ी (भारत) में मिला था और बताया जाता है कि यह शहर करीब 9500 साल पहले हे समुद्र में डूब गया था. साल 2002 में विशेषज्ञों ने इसे खोज निकाला था. लेकिन यह अभी भी रहस्य ही है कि यह आखिर कैसे डूबा था ?
मिस्र में तो आपने कई पिरामिड देखें ही होंगे, हालांकि क्या कभी समुद्र के अंदर पिरामिड देखा है. दरअसल, बात यह है कि जापान में कुछ साल पहले एक टूरिस्ट गाइड ने समुद्र के अंदर मौजूद इन पिरामिडों को खोज निकाला था और इसे योनगुनी शहर के नाम से पहचान मिली है.