एक बार एक कंस्ट्रक्शन साइट पर एक गुजराती एक मद्रासी और संता साथ में 22 वी मंजिल पर काम कर रहे थे।
दोपहर के खाने के समय गुजराती अपने टिफ़िन में ढोकला देख कर बोला- अगर कल फिर ढोकला निकला तो मैं यही से कूद जाऊंगा।
मद्रासी ने फिर से अपने टिफ़िन में इडली सांभर देख कर यही कहा।
संता ने अपने टिफ़िन में आज फिर पराठा देख कर गुस्सा होते हुए कहा कि कल अगर फिर पराठा निकला तो मैं भी कूद जाऊंगा।
बदकिस्मती से वही हुआ और तीनो 22 वी मंजिल से कूद कर मर गए।
गुजराती की बीवी रोते हुए बोली- मैं इतने प्यार से ढोकला बनाती थी अगर ये मना कर देते तो मैं नहीं बनाती।
मद्रासी की बीवी ने भी कुछ ऐसा ही कहा।
अब सब संता की बीवी की तरफ देखने लगे तो वो सहमते हुए बोली- मेरी तरफ मत देखो संता जी अपना टिफिन खुद बनाते थे।