Cricket World cup 2019, विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया। इस मैच में धौनी रन आउट हो गए थे। इसके बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से इसका एक वीडियो शेयर किया था। उसके इस वीडियो से भारतीय फैन्स बुरी तरह नाराज हो गए हैं। धौनी के फैन्स इसे लेकर कर आईसीसी की आलोचना कर रहे है। उनका कहना है की यह धौनी का अपमान हैं। माना जा रहा है कि यह विश्व कप धौनी का अंतिम विश्व कप था। इस वजह से आईसीसी ने उन्हें फिल्मी अंदाज में गुडबाय कहा, जिससे फैंस नाराज हो गए।
आईसीसी की आलोचना करते हुए एक धौनी प्रशंसक ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि भारत के बाहर होने से सबसे ज्यादा खुशी आईसीसी को ही है।ट एक अन्य यूजर ने लिखा, कृपा करके ऐसी बात नहीं लिखें, जिससे बार-बार दिल दुखे। अब और बदार्शत नहीं कर सकते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा , ‘आइसीसी को इसे लेकर जवाब देना होगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
