जिन लोगों को घूमने का शौंक होता है वो अक्सर ऐसी जगह की तलाश में होते है जहाँ उन्हें घूमने के अधिक से अधिक स्थान प्राप्त हो और ऐसी जगह की तलाश मैसूर में आकर खत्म हो जाती है ! मैसूर की इन जगहों पर बिताएं अपनी छुट्टियां !
1. कबिनी वाइल्डलाइफ सेंचुरी :
3. श्री रंगपटना :
मैसूर से 18 किलोमीटर दूर स्थित रंगपटना का शहर कावेरी नदी से घिरा हुआ है ! इस शहर की खूबसूरती कावेरी नदी के होने से ही है ! 9 वी सदी में गंगा राजवंश के द्वारा बनाया गया रंग पटना मैसूर के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है !
4. बांदीपुर नेशनल पार्क :
मैसूर से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान है जो कि अपने असंख्य वनजीवो के लिए प्रसिद्ध है ! यह पार्क 876 वर्ग तक फैला हुआ है जिसमे आपको कई तरह के पशुओं एव वनस्पतियो की प्रजातियां मिलेंगी !
दक्षिण भारत में स्थित मैसूर कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी कही जाती है। यह अपने महलों, ऐतिहासिक इमारतों और मंदिरों के लिए पहचाना जाता है। वहां के छह महल चेलुवंबा मेंशन, जगमोहन पैलेस, जयलक्ष्मी विलास, करांजी मेशन, ललिता महल और मैसूर पैलेस खास हैं। मैसूर में मंदिर भी आपको ढेर सारे मिल जाएंगे। इनमें लक्ष्मीनारायण मंदिर, श्वेत वराहस्वामी मंदिर, महाबलेश्वर मंदिर, प्रसन्ना कृष्णास्वामी मंदिर बेहद शानदार हैं। मैसूर में पांच म्यूजियम भी हैं। टूरिस्ट प्लेस की बात की जाए तो कृष्णाराजा सागर बांध के पास बना वृंदावन गार्डन मैसूर की सबसे चर्चित जगह है। यह गार्डन सूर्यास्त के बाद लाइटिंग, फाउंटेन से जगमगा उठता है। शहर से 10 किमी. दूर चामुंडी हिल्स पर चामुंडेश्वरी देवी का मंदिर है, जहाँ जाने के लिए एक हजार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।