अंकों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। फिलहाल वर्ष का छठा महीना है तो आपको अंक-6 वाले जातकों के बारे में जानकारी देते हैं। अंक-6 शुक्र ग्रह का प्रतीक है, अर्थात शुक्र इसका स्वामी ग्रह है। किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग अंक-6 के माने जाते हैं। जिन व्यक्तियों का अंक-6 होता है, उन सभी में दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने की विशेष शक्ति होती है। उनके अधीन कार्य करने वाले सेवक तथा कर्मचारी उनसे प्रेम ही नहीं वरन अत्यधिक सम्मान भी करते हैं।
ऐसे व्यक्ति अपने इरादों के पक्के और योजनाओं को पूरा करने वाले होते हैं। इस संबंध में उन्हें हठी तथा जिद्दी भी कहा जा सकता है। जब वे किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेमाभाव में इतने गहरे चले जाते हैं कि अपने प्रेमपात्र के प्रति गुलामों की तरह समर्पित दिखाई देते हैं।
हालांकि अंक-6 वाले लोग अपने स्वामी ग्रह शुक्र से प्रभावित समझे जाते हैं। वहीं उनके प्रेम में इंद्रिय भोग करने के बजाए माता या पिता का सा प्रेम अधिक होता है। सभी प्रकार के प्रेम संबंधों में उनका झुकाव रोमांस और आदर्श की ओर होता है।
धनवान होने पर अंक-6 वाले लोग कलाकारों और कला के लिए अत्यधिक उदारतापूर्वक धन व्यय करते हैं। वे अपने अतिथियों और मित्रों का स्वागत-सत्कार करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनकी कोशिश यही रहती है कि सभी लोग उनसे खुश रहें, लेकिन वे ईष्र्या-द्वेष और झगड़ा सहन नहीं कर पाते।
शुभ दिवस: इनके लिए शुभ दिवस हैं, शुक्रवार, गुरुवार और मंगलवार। खासतौर से जब ये दिन 12, 15, 18, 21, 24, 27 और 30 को पड़ते हों।
शुभ रंग : ऐसे व्यक्तियों के लिए काला और बैंगनी रंग शुभ नहीं होते हैं। उनके लिए हल्के रंग से लेकर गाढ़े रंग तथा गुलाबी और लाल रंग के सभी शेड्स शुभ होते हैं।