छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बारिश के पानी में बहती एक कार को देखा जा सकता है। ना सिर्फ कार, बल्कि इसमें दो जान भी खुद को बचाने का प्रयास कर रही है। कन्या पार्षद मार्ग पर शनिवार को सुबह बाढ़ के पानी के बहाव में एक कार बह गई। बहाव इतना तेज था कि कार कागज की नाव की तरह बहती जा रही थी, एक समय पर यह पूरी पलट गई थी। उस समय पर सब भयभीत हो गए और कार में डूबती बाप और बेटे की जान बचाने के लिए प्रयास करने लगे। उन दोनों को बचाने का दृश्य तो इस वीडियो में नहीं है, पर काफी मशक्कत के बाद कार में मौजूद एक व्यक्ति और उसके बेटे को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया।
#WATCH A car was washed away in water overflowing from a flooded drain at Kanya Parisar road in Ambikapur, earlier today. A man and his son present in the car were rescued by locals. #Chhattisgarh pic.twitter.com/XNB6qKqXJO
— ANI (@ANI) July 6, 2019